राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोग काफी उत्सुक है. अलग-अलग प्रांतों से रामभक्त अपने अराध्य के लिए तरह-तरह के उपहार ला रहे हैं. देश के कोने-कोने से रामभक्त अलग-अलग तरीके से परिक्रमा करते हुए अयोध्या आ रहे हैं. इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भगवान रामलला की नई मूर्ति की तस्वीर अपने एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा है कि मेरे रामलला विराजमान हो गए हैं.
बता दें कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी राम मंदिर के लिए उत्साह दिख रहा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रामलला की तस्वीर साझा की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा- मेरे रामलला विराजमान हो गए.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया हिंदू से जुड़े मुद्दे को लेकर हमेशा उठाते हैं. चाहे वो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ हो या भारत से , वो हमेशा से अपनी बात को सब के सामने रखते हैं. इस वजह से वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में राम मंदिर से जुड़ी खबरों पर भी वो काफी नजरें बनाए रखते हैं. इससे पहले उन्होंने 5 जनवरी को राम मंदिर के फोटो के साथ एक एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने अंग्रेजी में लिखा था कि एक मंदिर हमेशा से मंदिर होता है.