उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित शाही जामा मस्जिद, जो प्राचीन हरिहर मंदिर ब की जगह बनाया गया है, के भीतर हुए सर्वे की रिपोर्ट अब अदालत में पेश की गई है। इस रिपोर्ट को एडवोकेट कमीशन ने बंद लिफाफे में सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट में प्रस्तुत किया।
सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में मस्जिद में मंदिर के होने के संकेत मिले हैं। मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष पाए गए हैं, जिन्हें आमतौर पर हिंदू मंदिरों में पूजा जाता है। इसके अतिरिक्त, मस्जिद के भीतर एक कुआं भी है, जो आधा अंदर और आधा बाहर है, और बाहर वाले हिस्से को ढक दिया गया है।
सर्वे रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, मस्जिद के गुम्बद के हिस्से को समतल किया गया है और पुराने निर्माण में बदलाव के सबूत मिले हैं। कुछ स्थानों पर नए निर्माण के भी संकेत मिले हैं। मस्जिद में मौजूद संरचनाओं पर प्लास्टर चढ़ाकर पेंट किया गया है, जिससे पुराने मंदिर जैसी बनावट छुपाई गई है। मस्जिद के मुख्य गुम्बद में झूमर भी लटका हुआ है, जिसे मंदिरों में घंटियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सर्वे में यह भी सामने आया है कि कुछ ऐसे प्रतीक पाए गए हैं, जो पुराने मंदिरों में देखे जाते थे। दरवाजों, झरोखों और दीवारों पर प्लास्टर और पेंट लगाकर पुराने मंदिर के तत्वों को छिपाया गया है।
इस सर्वे के बाद से ही इलाके में तनाव बढ़ गया है। अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को मस्जिद का सर्वे किया गया था, जिसमें भी दावा किया गया था कि यह स्थल पहले हरिहर नाथ मंदिर था। 24 नवंबर को जब सर्वे टीम दोबारा पहुंची, तो इलाके में हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई अब भी जारी है।