चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। ICCऔर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मेजबानी को लेकर मुश्किलें बढंती ही जा रही है। इसक टूर्नामेंट को लेकर शुक्रवार को मीटिंग भी रखी गई थी। इस दौरान आईसीसी ने साफ कर दिया है कि, अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के बिना किया जाएगा।
दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए BCCI पाकिस्तान में मैच करवाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल का सहारा लेते हुए इस सीरीज को कराया जा सकता है। हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के मैच उसके घरेलू मैदानों पर ही होगी। मगर भारत के मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी इसको खारिज कर दिया है। नकवी चाहता है कि, भारत भी पाकिस्तना में आकर ही मैच खेले। लेकिन भारत की सुरक्षा को देखते हुए इस पर सहमति नहीं बन पाई है।
BCCI और भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि, वो पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं करवाएगी। भारत ने कहा कि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। दरअसल, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, वहां सुरक्षा चिंताएं है और इसलिए ऐसी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, बीसीआई का यह रुख पूरी तरह से जायज है। बैठक में शामिल आईसीसी के अधिकांश सदस्य पाकिस्तान की स्थिति को समझते है। लेकिन उन्होंने कहा कि, हाइब्रिड मॉडल ही इस संकट का एकमात्र समाधान है।
आईसीसी के अनुसार, अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है, इस टूर्नामेंट का महत्व बहुत कम हो जाएगा। अगर पीसीबी इस मॉडल पर नहीं मानता है तो, इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट कराया जाएगा। बता दें कि, यह संभावित है कि, अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं होती है। तो इसकी मेजबानी यूएई में की जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो पीसीबी को होस्टिंग फीस और टिकट सेल्स रेवेन्यू में $6 मिलियन का नुकसान होगा। इसके साथ ही, इसका वार्षिक राजस्व $35 मिलियन तक कम हो सकता है।
आज आईसीसी की बैठक होने वाली है। इस मीटिंग से यह कयास लगाया जा रहा है कि, आज चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई न कोई निष्कर्ष आ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है।