उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती के साथ लव-जिहाद का मामला सामने आया है। अंश चौधरी उर्फ माजिद ने अपना नाम और धर्म छिपाकर युवती से शादी के झांसे में फंसा लिया। आरोप है कि माजिद ने युवती से प्रेम संबंध बनाने के बाद शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परेशान होकर युवती ने पुलिस से मदद ली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने की आरोपी को गिरफ्तारी
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी नई मंडी, दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी माजिद, जो अब तक खुद को अंश चौधरी बता रहा था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे एटूजेड तिराहे के पास से पकड़ा। आरोप है कि माजिद ने अपनी असली पहचान छिपाकर युवती से शादी की और धर्म परिवर्तन के लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि माजिद ने पहले अपने नाम को अंश चौधरी बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला। माजिद की बात न मानने पर युवती के साथ उसने मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इससे परेशान होकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
पूछताछ के दौरान आरोपी माजिद ने अपना असली नाम माजिद पुत्र वाहिद और अपना पता सहारनपुर बताया। उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनमें अलग-अलग नाम और पहचान दी गई है। एसपी सिटी सत्यनारायण ने मामले की जांच की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।