केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा कि, हम लोग खुले मन से कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम 2025 का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है वहीं मुख्यमंत्री बनता है मैं मानता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव परिणामों के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि, महाराष्ट्र में नेतृत्व एकनाथ शिंदे का था, मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस.. क्या जो महाराष्ट्र में हुआ वो बिहार में नहीं होगा? इस पर उन्होंने कहा कि, ये परिस्थिति 2020 में बिहार में पहले ही आ चुकी थी. बीजेपी के पास ज्यादा विधायक थे, जेडीयू से. लेकिन उसके बावजूद बीजेपी ने अपना वादा पूरा करते हुए नीतीश कुमार को सीएम बनाया.
उन्होंने कहा कि, गठबंधन की राजनीति में विश्वास बहुत ज्यादा मायने रखता है. ऐसे में गठबंधन के चुनाव में जाने से पहले जो वादे किए जाएंगे उसको गठबंधन जरूर निभाएगा. वहीं पिछले एक महीने के अंदर दो पुलिसकर्मियों की हत्या पर चिराग ने कहा कि जो घटनाएं हो रही हैं. वो चिंता का विषय हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर हैं. खास तौर जब ये अपराध उन लोगों तक पहुंच रहा है जिनके ऊपर आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है.