सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Chhattisgarh: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 3 नक्सली ढेर

​ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए।

Deepika Gupta
  • Jan 10 2025 1:39PM

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने पर एक ऑपरेशन शुरू किया। बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां लंबे समय से जारी हैं, और सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं। यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है।

बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

बता दें कि मुठभेड़ बस्तर के एक दूरदराज इलाके में हुई, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। सुरक्षाबलों की तत्परता और जवाबी कार्रवाई के कारण नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए है।  

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की तलाश में अभियान किया तेज 

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और अन्य नक्सलियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में कई सफल अभियान चलाए गए हैं। 

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के किलों पर कई बार बड़ी छापेमारी की है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि, यह अभी भी एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहां नक्सली संगठन कई दशकों से सक्रिय हैं और कई बार सुरक्षाबलों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है। साथ ही, स्थानीय प्रशासन भी विकास और सुरक्षा के क्षेत्रों में कार्य करते हुए इस क्षेत्र को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने की दिशा में काम कर रहा है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार