इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
दृष्टबाधितों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले लुई ब्रेल के जन्मदिवस पर मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका एवं बालक इंटर कॉलेज, मोहान रोड का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा स्पर्श बालिका में सर्वप्रथम लुई ब्रेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त का स्वागत दृष्टिदिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसकी सराहना की गई। विद्यालय/मत्रावास का निरीक्षण कर उन्होंने बेल पुस्तकालय, संगीत कक्ष, कम्प्यूटर लैब सहित भोजनहॉल की व्यवस्था का निरीक्षण किया जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। इस शुभ अवसर पर आयुक्त महोदया द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को चाकलेट एवं मिठाई का वितरण भी किया। मण्डलायुक्त द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित जनपद लखनऊ के अन्य विद्यालयों यथा ममता मानसिक मंदित विद्यालय, संकेत मूक-बधिर विद्यालय, मोहान रोड का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने दिव्यांग बच्चों को 5 ट्राईसाईकिल, 5 ब्रेल किट्स एवं 5 श्रवणबाधित यंत्र का भी वितरण किया गया तथा दिव्यांग छात्र/छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया कि वर्तमान में कोई व्यक्ति अपनी सोच के साथ दिव्यांग होता है पर आप लोग शारीरिक दिव्यांग होने के बाद भी हर क्षेत्र में अग्रणी हो रहे है। आज कई दृष्टिबाधित छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त के साथ मोनिका लाल, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ मंडल लखनऊ, रजनीश किरन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ शुक्ला, संतोष कुमारी गुप्ता, हरिशंकर, प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, कृष्णावती पाल उपस्थित रहे।