इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब आज अचानक तेलीबाग चौराहा व उतरेठिया चौराहा पहुँची। उन्होंने नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले चौराहों के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के कार्यों का लिया जायजा और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नवत दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तेलीबाग चौराहे पर कार्नर पर बने हुए अवैध दुकानों को नोटिस देते हुए ध्वस्तीकरण कराया जाए। सिंचाई विभाग चीफ ऑफिस की बाउंड्री को तोड़कर ब्लैक टॉप बढ़ोतरी कराया जाए। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से चलता रहे, उन्होंने चौराहे पर लगे अवैध एलईडी/होल्डिंग बैनर को तत्काल हटाया जाने के भी निर्देश दिये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त उतरेठिया चौराहा पहुंची। उन्होंने चौराहे पर लगे पोल/बोर्ड को हटाते हुए ब्लैक टॉप चौड़ीकरण व अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता पर हटाने के निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित किए गए कार्य बिना किसी विलंब के कल से कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।