शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार कर तीखा हमला बोला है. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, "ममता बनर्जी ने देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए लाख कोशिशें कीं, लेकिन वह अपनी पार्टी को दूसरे राज्यों में विस्तार देने में विफल रहीं.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की स्थिति दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है, और उनके वोट शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. उन्होंने वामपंथियों को तो हरा दिया, लेकिन भगवा रंग को हराने में असफल रहीं. ममता बनर्जी की भगवा रंग को हराने की महत्वाकांक्षा रही है, लेकिन यह कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि अब जनता इस तरह की संकुचित मानसिकता को पनाह नहीं देती.
मनीषा कायंदे ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, सोनिया गांधी के पास इस मुद्दे पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने देश के लिए क्या किया है? जो भी किया, वह केवल अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए किया. अपनी पार्टी को बचाने के लिए प्रयास किए, लेकिन देश के लिए उनका क्या योगदान रहा है, यह जानने योग्य प्रश्न है.