सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ऑनलाइन गेम से हुई बच्ची की साजिद अली से दोस्ती, फिर जुर्म की स्याही से रंगी ईद की रात... गोपालगंज गैंगरेप-मर्डर केस में कई राज से उठेगा पर्दा

Gopalganj Gang Rape Case: गोपालगंज में गैंगरेप के बाद हत्या का खौफनाक खेल! साजिद अली गिरफ्तार, परिजन बोले- सभी गुनहगारों को मिले सजा नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह।

Ravi Rohan
  • Apr 5 2025 1:05PM

बिहार के गोपालगंज में ईद की रात हुई किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पीड़िता के माता-पिता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए आशंका जताई है कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों ने एक वीडियो जारी करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। 

परिजनों ने अल्टीमेटम दे कर कहा है कि- "अगर सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो नहीं तो थाने में सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे।" उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उधर, मांझा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार (4 अप्रैल) को साजिद अली (19) नामक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

बता दें कि मामला मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां ईद की रात (31 मार्च 2025) लड़की अचानक लापता हो गई थी। अगले दिन परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव कोईनी बाजार के पश्चिम में आरोपित साजिद अली के घर से करीब 400 मीटर की दूरी से बरामद किया गया। शव आम के बागीचे में पेड़ से लटका मिला। शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था। फिलहाल आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

सदर एसडीपीओ-2 के प्रभारी, संदीप कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के साथ साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है, जिससे मौत के कारणों की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक आरोपी साजिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य संभावित दोषियों की तलाश जारी है।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञों और वैज्ञानिक टीमों को भी जांच में लगाया गया है, ताकि मामले का जल्द खुलासा हो सके और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

परिजनों के आरोप गंभीर


मृतका के परिवार ने पुलिस को बताया कि लड़की का शव मिलने के बाद आरोपी साजिद अली ने मृतका की मां को फोन कर बताया कि उसने हत्या नहीं की, लेकिन उसे पता है कि यह जघन्य अपराध किसने किया है। परिजनों ने वह मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंप दिया है, जिससे कॉल किया गया था। इस खुलासे के बाद शक की सुई अन्य लोगों की ओर भी घूम रही है, लेकिन पुलिस फिलहाल जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रही है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मृतका ऑनलाइन 'फ्री फायर' गेम खेलती थी। इसी के दौरान उसकी पहचान साजिद अली से हुई थी और पिछले चार-पांच महीनों से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। इसी के बाद लड़की घर से बाहर गई और फिर उसकी लाश मिली।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार