देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर भारतीय के दिल को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले पर अब बॉलीवुड से भी गुस्से की आवाजें उठने लगी हैं। शनिवार (27 अप्रैल 2025) को अभिनेता रितेश देशमुख ने भी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश खुलकर जाहिर किया है।
अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब रितेश देशमुख से इस जघन्य हमले पर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा, "यह कायराना हरकत है। कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, वो न सिर्फ वहां के मासूम पर्यटकों पर हमला है, बल्कि पूरे भारत पर हमला है। आतंकियों ने हमारी शांति पर वार किया है और इसका करारा जवाब मिलेगा।"
कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, कोई बदल नहीं सकता
रितेश ने साफ शब्दों में कहा, "कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा। कोई दुश्मन देश, कोई आतंकवादी संगठन इसे बदल नहीं सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब चुप नहीं बैठेगा। अब वक्त आ गया है एकजुट होकर दुश्मनों को जवाब देने का।"
बता दें कि, रितेश देशमुख जल्द ही धमाकेदार अंदाज में बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं।