भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या से लव जिहाद का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां खुर्शीद आलम उर्फ सनी नामक एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती आरती चौहान को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ बड़ी देवकाली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला. पीड़िता ने सुदर्शन न्यूज़ से मदद की गुहार लगाई है और अपने साथ हुई पूरी साजिश के प्रमाण भी सौंपे हैं.यह मामला शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) का है.
मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार के सदस्य सफीक और उसकी पत्नी सिमरन ने खुर्शीद को हिंदू युवक बताकर आरती चौहान से पहचान कराई. इसके बाद षड्यंत्रपूर्वक देवकाली मंदिर में उनकी शादी कराई गई. आरती का आरोप है कि शादी के बाद जब उसके दो बच्चे हो गए, तब उसे खुर्शीद की असली पहचान का पता चला. इसके बाद से खुर्शीद ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि जब उसने हिंदू त्योहार मनाने और घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की, तो खुर्शीद और उसके साथियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं, आरती ने सफीक, सिमरन और 15 अन्य लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन और षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है.आरती चौहान ने बताया है कि सफीक और सिमरन ने खुर्शीद को अनाथ बताकर उससे शादी करवाई थी, जबकि असलियत में वह सुनियोजित तरीके से उसे मुसलमान बनाने की साजिश का हिस्सा था. इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि लखनऊ के हरी नगर बालागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर ओलू भी उसे जान से मारने की धमकी देता रहा है.
पीड़िता ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि शादी के बाद खुर्शीद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर बेहोश किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसका शोषण किया. पीड़िता रामनगर रेलवे कॉलोनी, कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि आरोपी खुर्शीद आलम उर्फ सनी भी पास के घोसियाना इलाके का निवासी है.
पीड़िता ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई. आज भी वह लगातार धमकियों के साये में अपने दो मासूम बच्चों के साथ दहशत के माहौल में जीवन गुजारने को मजबूर है. शादी के बाद खुर्शीद का असली चेहरा सामने आया. पूजा-पाठ करने पर उसे प्रताड़ित किया गया.
बेटी के जन्म के बाद खुर्शीद ने कबूल किया कि वह मुसलमान है. बेटे के जन्म के बाद खुर्शीद ने बच्चे का खतना कराने और महिला से धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाया. विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर उसे अकेला छोड़कर दूसरी महिला के साथ फरार हो गया. इस पूरे मामले पर सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर जबरन धर्म परिवर्तन और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.