श्री राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (उदघाटन) कार्यक्रम में देश विदेश से पहुंचने वाले रामभक्तों की सेहत का ख्याल रखने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के 165 डॉक्टरों की टीम रामभक्तों की सेवा में तत्पर रहेगी।
आपको बता दें कि अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और दिव्य बनाए जाने को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी कई दिग्गज हस्तियां आ रही है। इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर न केवल पूरे उत्तर प्रदेश बल्कि देशभर में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। अयोध्या में आने वाले रामभक्तों की सेवा और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया गया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 165 डॉक्टर रामभक्तों की सेवा करेंगे। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की अपील पर आईएमए के डॉक्टरों ने सेवा करने की सहमति दी है। 15 से 30 जनवरी तक रोज चार-चार डॉक्टरों को ड्यूटी लगाई जा रही है। इस बड़े व भव्य आयोजन में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा।
इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीते दिनों आईएमए अध्यक्ष/वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पांडेय को पत्र लिखकर सहयोग की अपील की थी। आईएमए की बैठक में ट्रस्ट के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में सभी चिकित्सकों ने रामभक्तों की सेवा करने पर सहमति जताई है।
इसके बाद डॉक्टरों को सूचीबद्ध करके 15 दिन तक ट्रस्ट के शिविरों में जाकर इलाज करने के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. मंजूषा पांडेय ने बताया कि संगठन से 184 डॉक्टर जुड़े हैं। 165 डॉक्टरों की सूची बना ली गई है। चार-चार डॉक्टरों की ट्रस्ट के शिविरों में ड्यूटी लगाई जा रही है।