बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की कैंडिडेट की इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. बता दें कि, ये उम्मीदावरों की लिस्ट तमिलनाडु की लोकसभा सीटों को लेकर है. लिस्ट में तमिलिसाई सुंदरराजन, प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और एल मुरुगन सहित नौ उम्मीदवारों के नाम हैं.
बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में में तमिलनाडु बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. अन्नारमलाई 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. साल 2019 में उन्हों ने पुलिस सर्विस छोड़ दी थी. जिसके बाद वो साल 2020 में बीजेपी का हिस्सात बन गए. मौजूदा वक्तं में वो तमिलनाडु बीजेपी के अध्यहक्ष हैं.
वहीं, तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी ने मध्य चेन्नई सीट से वीपी सेलवम, वेलोर से एसी षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टीआर पारिवेंदर और तूतीकोरिन (तूतुकुड़ी) से नैनार नागेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरी से टिकट दिया गया है.
बता दें कि बीजेपी पहले ही प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्टर में बीजेपी ने कुल 195 उम्मीेदवारों का ऐलान किया था, जिसमें मध्यच प्रदेश और राजस्थासन पर फोकस था. दूसरी लिस्टि पार्टी ने बीती 13 मार्च को जारी की थी.
बता दें कि इस लिस्ट में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तथराखंड आदि राज्योंट के उम्मी दवारों की घोषणा की गई थी. कुल 72 नामों की घोषणा की गई थी.
तमिलनाडु से बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक भी सीट नहीं निकाल पाई थी. इस बार नए अध्यदक्ष अन्नामलाई के नेतृत्वा में पार्टी को दक्षिण के इस राज्यल से अच्छेच प्रदर्शन की उम्मीद है. अब ये सभी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं ये तो ने वाला वक्त ही बताएगा.