दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे पास्टर बजिंदर सिंह के एक सहयोगी के खिलाफ बलौंगी थाना पुलिस ने ताजा मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उसने YouTube पर कई वीडियो अपलोड कर पीड़िता और उसके पति की पहचान उजागर कर दी है।
वीडियो में आरोपी अपने दूसरे साथी से फोन पर बातचीत करता दिख रहा है, जिसमें वह पीड़िता को लेकर आपत्तिजनक बातें करता है। इन वीडियो के जरिए पीड़ित परिवार की निजता भंग करने का आरोप है।
पीड़िता को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उसने पुलिस से शिकायत की। बलौंगी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पास्टर के सहयोगी आशीष राज कुमार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और संबंधित यूट्यूब चैनलों को बंद कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बुधवार को पीड़िता के पति ने भी मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि पास्टर बजिंदर सिंह के समर्थक लगातार यूट्यूब पर ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि मीडिया ने इस मामले में पहले से ही माहौल बना दिया था, जिसके दबाव में अदालत ने पास्टर के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।