कर्नाटक में कई जगह सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर वक्फ संशोधन विधेयक का मुद्दा छाया रहा. वहीं संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने अब पलटवार करते हुए कहा कि बिल को लेकर कुछ दल और संगठन गुमराह कर रहे है. वो झूठ ना बोलें, बिल को पढ़कर बोलें और तर्क दें.झूठ बोलकर समाज को गुमराह ना करें. हमने बिल को लाने की तैयारी पूरी कर ली है. कब लाएंगे, ये भी बता देंगे.
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, जो संगठन बिल के नाम पर तनाव पैदा कर रहे हैं, हमने उनकी पहचान की है. जिन संगठन ने पट्टी बांधकर ईद पर नमाज पढ़ने के लिए कहा, वो लोग गलत कर रहे हैं. मस्जिद, कब्रिस्तान या मुस्लिमों की जमीन छीनी जाने की बात करके गुमराह क्यों किया जा रहा है.
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ये देश संविधान कानून से चलता है. कोई किसी की जमीन कैसे छीन सकता है. अपने देश को बदनाम करना बहुत गलत है. ये बिल जेपीसी में गया, जितनी चर्चा इस बिल पर हुई, उतनी तो किसी बिल पर नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि जिस दल को कुछ बोलना है, वो अपनी बात संसद में रखे. हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं. संसद में हर एक प्रावधान पर चर्चा होनी चाहिए. हंगामा करने से कुछ नहीं होता है.