प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (27 अप्रैल 2025) को 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह इस लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम का 121वां संस्करण होगा, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी विचार साझा कर सकते हैं। इस हमले के बाद सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। इसके अलावा, 26 से 29 अप्रैल के बीच पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने की समय सीमा भी निर्धारित की गई है। इसके बाद उनके लिए वीजा जारी नहीं किया जाएगा।
बता दें कि, 'मन की बात' कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अतिरिक्त फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो और फारसी समेत 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है, जिससे यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
यह संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी आज के कार्यक्रम में आतंकवाद पर एक बार फिर सख्त संदेश देंगे। हाल ही में बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि पर्यटकों पर हमला देश की आत्मा पर हमला है और आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो उनकी कल्पना से भी परे होगी।
'मन की बात' अब देशवासियों से जुड़ने का एक प्रभावी जरिया बन चुका है। आज के एपिसोड के जरिए देशभर के नागरिक एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से रूबरू होंगे और सामूहिक रूप से उनके संदेश को सुनेंगे।