राजद सांसद मनोज झा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, तेजस्वी यादव ने चुनाव की लंबी लकीर खींच दी है. चाहे माई बहन मान योजना हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली हो या बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की बात हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो तमाम चीजों को लेकर लंबी लकीर खींच दी है और उसमें मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार की वैचारिकी कहीं से भी फिट बैठेगी.
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सासंद शांभवी चौधरी ने कहा कि, तेजस्वी यादव को ऐसा क्यों लगता है कि एनडीए के दल की कोई भी पार्टी उनके साथ गठबंधन करना चाहती है?
उन्होंने कहा कि, हमने बार-बार देखा है कि बिहार की जनता ने आरजेडी की सरकार को नकार दिया है. हमने लोकसभा के चुनाव और उपचुनाव में भी देखा है कि जनता को आरजेडी की सरकार नहीं चाहिए. उपचुनाव में तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, सेमीफाइनल में जनता ने आरजेडी को खत्म कर दिया.
सासंद शांभवी चौधरी ने आगे कहा कि एनडीए का कोई भी दल उनसे गठबंधन नहीं करना चाहता. उल्टा हमें बार-बार ये लगता है कि तेजस्वी यादव ही एनडीए में से किसी दल को अपनी ओर खिंचना चाहते हैं. लेकिन हम मजबूती के साथ खड़े हैं और बिहार चुनाव के बाद INDI गठबंधन कहीं नहीं बचेगा.