दुनियाभर में शांति फैलाने का दावा करने वालों की इबादत का जमावड़ा उस वक्त तनाव में बदल गया, जब मदरसे में नमाज के दौरान एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। पंखा बंद करने जैसी छोटी-सी बात पर शुरू हुई कहासुनी ने ऐसा तूल पकड़ा कि रात होते-होते लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में एक महिला घायल हो गई, जबकि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला...
घटना मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के मानपुर मुजफ्फरपुर गांव की है, जहां शनिवार (29 मार्च) की शाम नमाज पढ़ने के दौरान एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, मुदस्सिर नामक युवक अपने ताऊ कलुआ के साथ गांव के मदरसे में नमाज पढ़ने गया था। वहां पंखा बंद करने को लेकर उसकी गांव के ही आजम और उस्मान से कहासुनी हो गई। उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ गई।
रात लगभग 8:45 बजे, मुदस्सिर के घर पर अचानक आजम, उस्मान, शेर खान और जुल्फिकार लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान मुदस्सिर की भाभी शमशीदा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी चोट पहुंचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।
मुदस्सिर के परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद छजलैट थाने के प्रभारी विजेंद्र सिंह राठी ने चार नामजद आरोपियों मुस्तफा, जुल्फिकार, आजम और गुलशेर को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।