सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही! अब तक 112 लोगों की मौत, बिहार में भी अलर्ट जारी

आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि, बारिश की वजह से नेपाल के कई हिस्से जलमग्न हो गए है।

Geeta
  • Sep 29 2024 9:55AM
नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, नेपाल पुलिस और एपीएफ ने जानकारी दी कि, मूसलाधार बारिश के कारण अब तक 112 लोगों की मौत हो गई। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं नेपाल की भारी बारिश की वजह से बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नेपाल पुलिस और एपीएफ ने जानकारी दी कि, अब तक 3,000 से अधिक लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। वहीं आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि, बारिश की वजह से नेपाल के कई हिस्से जलमग्न हो गए है।

वहीं भारी बारिश के मद्देनजर नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि, कई जगह पर सड़कों, मुहल्लों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया है। सड़कें जलमग्न होने से आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है। 

नेपाल पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 घर जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है। बारिश के बीच लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार