सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

दबंग ने घर के दरवाजे के सामने बनाई झोपड़ी; पीड़ित परिवार का घर से निकलना हुआ मुश्किल

कौशांबी। मंझनपुर तहसील के एक गाव मे दबंग ने पीड़ित के दरवाजे के सामने झोपड़ी बनाकर रास्ता बंद कर दिया है। पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन उल्टे थाना पुलिस ने पीड़ित का शांति भंग की धारा मे गिरफ्तार कर कस्टडी मे 24 घंटे रखा। एसडीएम कोर्ट से छूट कर पीड़ित ने डीएम दफ्तर मे इंसाफ की गुहार लगाई है। डीएम ने प्रकरण मे राजस्व अधिकारी को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।

अरविंद तिवारी
  • Jul 30 2024 3:14PM
कौशांबी थाना क्षेत्र के झगड़ूआ गाव मे रहने वाला राम मिलन पुत्र स्व लाल चन्द्र पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। घर मे पत्नी बच्चो के अलावा एक बूढ़ी माँ भी है। राम मिलन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। उसने पूर्वजो की जमीन पर रहने के लिए घर बना रखा है। पीड़ित राम मिलन के मुताबिक, उसके घर के बगल मे रहने वाला मुन्नू पुत्र लल्लू दबंग व्यक्ति है। उसने 15 दिन पहले उसके घर के दरवाजे के सामने रात मे चोरी से दीवाल उठाकर झोपड़ी बना ली। जिससे उसका घर से निकालना बंद हो गया। पीड़ित ने पड़ोसी की दबंगाई की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है थाना पुलिस ने दबंग पर कार्यवाही करने के बजाय उल्टे पीड़ित को रात भर थाना पुलिस कस्टडी मे रखा। अगले दिन सुबह उसका शांति भंग की धाराओ मे चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। 

एसडीएम मंझनपुर से मिली जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़ित अब घर के सामने झोपड़ी बना कर निकलने का रास्ता बंद किए जाने की शिकायत लेकर अफसरो के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही एवं दरवाजे के सामने झोपड़ी हटाये जाने की मांग की है। डीएम मधुसूदन ने पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम मंझनपुर को प्रकरण की जांच राजस्व के अधिकारी कर्मचारी से करा कर इंसाफ दिलाये जाने का निर्देश दिया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार