सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

साइड न मिलने से नाराज़ बाइक सवार युवक ने ट्रक चालक को पीटा; वीडियो वायरल

कौशांबी। कडा धाम थाना क्षेत्र के लखनऊ कौशांबी मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर से साइड न मिलने से नाराज़ युवको ने मारपीट की है। आरोप है ट्रक चालक को बाइक सवार युवको ने ओवेरटेक पर रोका। उसे ट्रक से खीच कर आरोपियों ने नीचे उतारा, मारपीट की। घटना का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से तैयार कर सोशल मीडिया मे डाल वायरल कर दिया है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देखा आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित ट्रक चालक ने थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

अरविंद तिवारी
  • Jul 30 2024 11:00AM
कडा धाम इलाके से एक ट्रक चालक माल अनलोड कर खाली ट्रक लेकर कौशांबी के रास्ते चित्रकूट जनपद जा रहा था। वह लेहदरी पुल पार कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवको ने ट्रक से ओवर टेक करने की कोशिस की, लेकिन सामने से आ रही गाड़ी के चलते ट्रक चालक ने बाइक को रांग साइड से पास नहीं दिया। यह बात बाइक सवार युवको को ख़ासी नागवार लगी। वह बाइक से ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकाल गए। आगे बस्ती के करीब ट्रक चालक को आधा दर्जन की संख्या मे एकत्रित होकर ट्रक को रोक लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर को आरोपी युवको ने ट्रक के केबिन से खीच कर बाहर निकाला। इसे सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। इस दौरान ट्रक चालक अपना बचाव करने के लिए लोगो से गुहार लगाता रहा। 
देवीगंज कस्बे मे हुई वारदात का वायरल वीडियो सामने आया है। जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे से तैयार कर सोशल साइट पर भेजा है। वीडियो मे आधा दर्जन से अधिक युवक एक भाग रहे शख्स को घेर पर मारते पीटते दिखाई पड रहे है। वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक लात घूसे बेल्ट से बाड़ी बेरहमी से हमला कर रहे है। इसी बीच कुछ लोग बीच बचाव करते दिखे गए। 
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया, घटना की सूचना पर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घायल शख्स को पुलिस अपने साथ थाने लाई। प्राथमिक उपचार करा कर उससे तहरीर की मांग के गई, लेकिन पीड़ित व्यक्ति को पुलिस को तहरीर देने से इनकार कर दिया। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवको की पहचान करने की कोशिस मे लगी है। ताकि लोक शांति व्यवस्था को भंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार