सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में भूखण्ड की रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहे थे दम्पत्ति, शिकायत पर बाबू निलम्बित

जनसुनवाई के बाद मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित ‘स्वर्ण जयंती’ सभागार का उद्घाटन किया।

Rajat Mishra
  • Jan 9 2025 10:29PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई की। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सी0पी0 त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे। 
 
जनसुनवाई के बाद मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित ‘स्वर्ण जयंती’ सभागार का उद्घाटन किया। साथ ही सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत बनाये गये काउंटर व काॅल सेंटर का निरीक्षण करके व्यवस्था की सराहना की। जनसुनवाई में पहुंचे डॉ0 आलोक तिवारी व उनकी पत्नी मीनू तिवारी ने बताया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में भूखण्ड संख्या-173 आवंटित हुआ है। जिसकी सम्पूर्ण धनराशि वह वर्ष 2021 में ही जमा करा चुके हैं, लेकिन आवेदन के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है। डाॅ0 आलोक ने बताया कि वह दिल्ली शिक्षा निदेशालय में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं और रजिस्ट्री के लिए बार-बार चक्कर लगाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 
 
मण्डलायुक्त ने प्रकरण की रिपोर्ट तलब की तो कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पाल की लापरवाही सामने आयी। इस पर मण्डलायुक्त ने आरोपी बाबू को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत करने के निर्देश दिये। साथ ही सम्पत्ति की मौके पर ही गणना कराकर एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री कराकर सूचित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा गोमती नगर में रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने 1090 चौराहा स्थित चटोरी गली में स्टाॅल लगाने के लिए आवेदन कर रखा है। लेकिन, स्मारक समिति द्वारा जगह आवंटित नहीं की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से स्टाॅल के लिए संसाधन जुटाये हैं और जीविका चलाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं है। इस पर मण्डलायुक्त ने मानवीय दृष्टिकोण के तहत तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके अनुपालन में मौके पर ही पीड़िता को जगह आवंटित करते हुए पत्र सौंपा गया। इस क्रम में गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 निवासी मनोज कुमार राणा ने सुलभ आवास योजना में भवनों की मरम्मत, पुताई व बाउन्ड्रीवाॅल बनवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवगत कराया कि योजना में आवश्यक कार्यों के लिए टेंडर कराया जा चुका है और इसी सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा।  
 
इसके अलावा भीमेश कुमार आठवानी ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर गोमती नगर के विशेष खण्ड में आवासीय भवन का निर्माण करा रहे हैं। जिसमें प्रवर्तन अनुभाग की रिपोर्ट पर विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर लिया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह शमन मानचित्र स्वीकृत कराकर अश्मनीय भाग स्वयं ध्वस्त करा देंगे। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए वाद निस्तारित कराया जाए। जनसुनवाई में मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में पद्मजा बिल्डर के राजीव सिंह द्वारा अवैध प्लाटिंग किये जाने की शिकायत आयी। जिस पर मण्डलायुक्त ने अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए जोनल अधिकारी को स्वयं निरीक्षण करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
 
जनसुनवाई में कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष प्रकरणों में समय सीमा निर्धारित करते हुए सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार