भारत के आर्थिक सुधारों के आधार स्तंभ माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कल यानी गुरुवार रात निधन हो गया। मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि एक-एक करके सभी नेता उनके अवास पर पहुंच रहे है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मनमोहन सिहं को श्रद्धांजलि देने पहुंचे है।
बता दें कि, 92 वर्षीय मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। AIIMS ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की है।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंच है। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को देखते हुए 27 और 28 दिसंबर की अपनी प्रगति यात्रा को स्थगित कर दिया है। उनकी यात्रा का पहला चरण कल खत्म होना था। आज मुजफ्फरपुर और कल उनकी यात्रा वैशाली में रहने वाली थी।
गृह मंत्री अमित शाह दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार होगा
थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अंतिम दर्शन को पहुंचेंगे
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 10.30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उनके आवास पहुंचेंगे। अभी गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे हैं।
RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने व्यक्त की सवेंदना
मनमोहन सिंह के निधन पर RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा देश के वरिष्ठ नेता डा. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से समूचा देश अतीव दुःख का अनुभव कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार तथा असंख्य प्रियजनों को गहरी संवेदना व्यक्त करता है। डॉ. मनमोहन सिंह ने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर भी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया। सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे।"