दुनिया को नसरल्लाह से अब डरने की जरूरत नहीं है। इजराइली आर्मी ने हिजबुल्लाह चीफ को लेकर बड़ा दावा किया है। IDF ने कहा है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह मारा गया है। शुक्रवार देर रात हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइली सेना ने भीषण हमला किया, जिसमे हमले के बाद ही उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने बात कही थी।
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में जानकारी दी है कि शुक्रवार, 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के प्रमुख और संस्थापकों में से एक, हसन नसरल्लाह, को मार गिराया गया। आईडीएफ ने बताया कि बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हुए हमले में दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और कुछ अन्य हिजबुल्लाह कमांडर भी मारे गए।
हालांकि, लेबनान पर इजरायली सेना के हमलों के बाद नसरल्लाह की स्थिति की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी थी। लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि हसन नसरल्लाह अब जीवित नहीं हैं। इसके बाद, आईडीएफ ने भी नसरल्लाह के मारे जाने का दावा किया है।
गौरतलब है कि हसन नसरल्लाह पिछले 32 वर्षों से ईरान समर्थित इस आतंकी समूह का नेतृत्व कर रहे थे और पिछले एक साल से वे इजरायल के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। इस बीच, इजरायली सेना ने हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को भी ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद मार गिराया था। नसरल्लाह की मौत से हिजबुल्लाह और क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की संभावना है।