आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कायराना हरकत का प्रदर्शन किया है। आतंकवादियों ने बडगाम में 2 गैर-कश्मीरी युवकों को गोली मार दी है। दोनों युवक अस्पताल में भर्ती है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
दोनों युवक यूपी के रहने वाले
आंतकियों की गोली से घायल युवकों के नाम उस्मान और संजय हैं। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये दोनों जल जीवन मिशन के तहत जारी एक परियोजना में मजदूरी का काम करते थे। बडगाम आतंकी हमले पर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि बडगाम जिला में जिस तरह से गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उसको सबक सिखाना जरुरी है।
गैर-कश्मीरियों पर लगातार हो रहे है हमले
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के 2 दिन बाद ही शोपियां में बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस दौरान मजदूर का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था। 25 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में यूपी के एक नाई को आतंकवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। आतंकियों ने शुभम कुमार के दाहिने हाथ पर गोली मारी थी।
खुफिया एजेंसियों ने क्या बताया था?
खुफिया एजेंसियों ने बताया था कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई साजिश है। जिसका मकसद अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं पर पानी फेरना है।