सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कौशांबी: कक्षा 9 की छात्रा बनी डीएम; सुनी लोगो की समस्याएं, अधिकारियो को दिए निर्देश

कौशांबी में कक्षा 9 की छात्रा काजल को 2 घंटे के लिए जिलाधिकारी बनाया गया, जहां उसने जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया। इस पहल का उद्देश्य नारी शक्ति को प्रोत्साहित करना और लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाना था।

अरविंद तिवारी
  • Oct 8 2024 1:47PM

कौशांबी: मिशन शक्ति के तहत कौशांबी में एक विशेष पहल के तहत कक्षा 9 की छात्रा काजल को 2 घंटे के लिए जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया। काजल ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जनसुनवाई की और फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।

इस दौरान, डीएम मधुसूदन हुल्गी ने काजल के आदेशों का पालन करते हुए विभिन्न शिकायतों का समाधान करने में सहायता की। डीएम ने बताया कि यह कदम नवरात्रि के खास पर्व पर नारी शक्ति में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

काजल, जो मूरतगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा है, ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए एक दर्जन से अधिक शिकायत पत्रों का अवलोकन किया। उसने कुछ ही मिनटों में एक छात्र निवास से संबंधित समस्या का समाधान कर दिखाया।

काजल ने कहा, "डीएम की कुर्सी पर बैठकर बहुत खुशी मिली। मैं भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हूं। आज का अनुभव मेरे लिए अद्भुत है।"

डीएम मधुसूदन ने काजल की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, "इस पहल का उद्देश्य अन्य लड़कियों को प्रेरित करना है ताकि वे अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।"

यह आयोजन न केवल काजल के लिए, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हुआ है, जो शिक्षा के महत्व को समझते हैं और अपने भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार