सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'देखो अब एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है...', जेल मंत्री अखिल गिरि ने खुलेआम महिला अधिकारी को दी धमकी, BJP ने घेरा

महिला अधिकारी को धमकाते हुए जेल मंत्री ने कहा कि, 'तुम एक सरकारी कर्मचारी हो. बोलते समय अपना सिर मेरे सामने झुकाया करो. देखो अब एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है.

Geeta
  • Aug 4 2024 8:43AM

पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में ममता के मंत्री एक महिला वन अधिकारी को धमकाते हुए दिख रहे हैं. महिला अधिकारी मनीषा शॉ ने बाद में बताया था कि वो वन भूमि को मुक्त कराने गई थी. बार-बार चेतावनी के बाद भी वहां पर जबरन अतिक्रमण किया जा था. 


इसी दौरान पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरि मौके पर पहुंच गए. वे वन विभाग से बहस करने लगे. इस दौरान उन्होंने महिला अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि, 'तुम एक सरकारी कर्मचारी हो. बोलते समय अपना सिर मेरे सामने झुकाया करो. देखो अब एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है. 


ममता के मंत्री ने महिला अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि, ये गुंडे अब देख लेंगे कि तुम रात को घर कैसे जाओगी. अपना व्यवहार सही करो, वरना मैं तुम्हे डंडे से पीटूंगा. वहीं मंत्री के इस वीडियो के वायरल होने के बाद  तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों ने जेल मंत्री अखिल गिरि आलोचना की है. 


वहीं बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि,  'मंत्री अखिल गिरि ने एक महिला वन अधिकारी को सिर्फ इस वजह से धमकाया क्योंकि वो वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटा रही थी. क्या ममता बनर्जी अपने इस मंत्री को जेल में डालेंगी. क्या उनके खिलाफ आरोप दर्ज किए जाएंगे. देखते हैं उन्हें जेल में डाला जाता है या नहीं. 


सीपीआई(एम) नेता शतरूप घोष ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के आधे से अधिक मंत्री माफिया और गुंडे हैं. हम उन्हें कैसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद करते हैं. 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार