महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री अजित पवार ने कहा कि, उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थियों को 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि आप मेरा कोई एक ऐसा बयान दिखा दें जिसमें मैंने 2100 रुपये वाली बात कही हो. उन्होंने कहा कि मैं कभी ऐसा नहीं कहा लेकिन ये बात सच है कि महायुति के दलों ने अपने घोषणापत्र में इसका जिक्र जरूर किया था. हम लोग इसके बारे में सोच रहे हैं.
अजित पवार ने कहा, जब हम आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे, जब हम आर्थिक तौर पर बेहतर स्थिति में पहुंच जाएंगे तब हम इसको पूरा करेंगे. यह तब होगा जब हमें महसूस होगा कि हमारी स्थिति ठीक और सुरक्षित है. कोई समय सीमा नहीं है, काम जारी है. जब हमें लगेगा कि सही समय है, हम प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने लाएंगे और आगे बढ़ेंगे."
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट 'जुमला' बजट है. यह बजट बिल्कुल इस सरकार जैसा है. इसमें किसानों के लिए कुछ खास नहीं है, इसमें लाडकी बहिन योजना के तहत सरकार द्वारा किए गए 2100 रुपये देने का वादा भी नहीं है. इस सरकार के सभी वादे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए थे.