हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में ईद (31 मार्च) के दिन गोवंश अवशेष मिलने से दो दिन तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग उठाई। अब पुलिस की सख्ती के बाद हालात सामान्य हो गए हैं। हिमाचल और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सिरमौर जिले में उत्तराखंड की सीमा के पास ही गुरु साहिब की पवित्र स्थान पांवटा साहिब है। वहीं ईद के दिन हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचने के लिए गोवंशों की हत्या कर उनका अवशेष फेका था, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था। मंगलवार (1 अप्रैल) को उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी।
SSP देहरादून के अनुसार, अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से कई पहले भी पशु तस्करी में शामिल रह चुके हैं। इसके अलावा 2 अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में नौशाद, गुलबहार, मुशर्रफ उर्फ काला, समीर, शाहरुख, सादिक और तौसीफ शामिल हैं, जो सभी देहरादून के कुशालपुर क्षेत्र के निवासी हैं।
वहीं, सिरमौर के SP ने जानकारी दी कि, चूंकि गोवंश के अवशेष यमुना नदी के पास पाए गए थे, इसलिए यह मामला पुरुवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हिमाचल पुलिस ने भी शाहनवाज और इरशाद नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को मनाया
मंगलवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पांवटा साहिब पुलिस थाने पहुंचे और कार्रवाई की जानकारी मांगी। इसके बाद SDM गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और DSP मानवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से जांच कर रही है। शाम को सिरमौर और देहरादून के एसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और धरना समाप्त कराने में सफल रहा।
अवैध रूप से रह रहे लोगों पर होगी सख्ती
प्रशासन ने घोषणा की है कि अब क्षेत्र में बाहरी लोगों की जांच तेज की जाएगी। रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों और अवैध रूप से रह रहे लोगों का वेरीफिकेशन होगा। इसके अलावा, अवैध रूप से रह रहे गुर्जर समुदाय के लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है।
ईद के दिन बिगड़ा था माहौल
31 मार्च को ईद के दिन पांवटा साहिब में उस वक्त हंगामा हो गया जब गोवंश अवशेष मिलने की खबर फैली। नाराज लोगों ने एनएच-07 पर प्रदर्शन किया और हाईवे को जाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख देर रात तक एसपी सिरमौर और SP देहरादून के बीच बातचीत होती रही। आखिरकार, तीन प्रमुख मांगों पर सहमति बनने के बाद हिंदू संगठनों ने धरना समाप्त किया था।
सख्त कार्रवाई की मांग, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस मिलकर आगे की जांच कर रही है, ताकि इस घटना के पीछे की साजिश का खुलासा किया जा सके। प्रशासन का दावा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक कड़े कदम उठाए जाएंगे।