चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसको लेकर कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी बीच अब आज भारतीय टीम अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम की घोषणा करने के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
गिल को ये जिम्मेदारी, यशस्वी-शमी भी टीम में
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुबमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। 'घायल' जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है। वहीं यशस्वी जयसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा नहीं हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड