सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

CBRN आपदा में बचाव कार्य पर NDRF व लखनऊ की अन्य संस्थाओ द्वारा किया गया मेगा मॉक अभ्यास

इस मेगा माक अभ्यास का नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के 35 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया I

Rajat Mishra
  • Dec 26 2024 7:08PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
आज चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ में CBRN Emergency आपदा पर संयुक्त मेगा मोक अभ्यास किया गया I एन0डी0आर0एफ0 के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एन0डी0आर0एफ0 लखनऊ टीम एयरपोर्ट के फायर विभाग,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF), SDRF, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, DAE , चिकित्सा विभाग की टीमो द्वारा CHEMICAL BIOLOGICAL RADIOLOGICAL NUCLEAR (CBRN) फ्लोरीन गैस के परिदृश्य पर रेडिशन रिसाव आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु मेगा माक का संयुक्त अभ्यास किया गया।
 
जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना , सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मेगा माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। इस मेगा माक अभ्यास का नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के 35 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया I  
             
निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की CBRN जैसी आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय - समय पर इस तरह के मेगा माँक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। इस मेगा माक अभ्यास के दौरान CISF के से कमांडेंट अजय सिंह, Y P Gautam (Coordinator D.A.E.) Naraura, एयरपोर्ट फायर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, SDRF, NDRF टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह सहित 35 सदस्यी टीम एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे I

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार