सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई करोड़ों की ड्रग्स

मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है छपरा से यह पार्सल संतोष सिंह तेलपा द्वारा राम लोटन के नाम से एसटीएन रोड लखनऊ जंक्शन भेजा गया था

Rajat Mishra
  • Nov 17 2024 10:12AM

इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ

 
लखनऊ चारबाग जंक्शन पर पार्सल के जरिए बिहार से भेजी गई ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है, पकड़े गए ड्रग्स की कुल कीमत 1.93 करोड़ों रुपए है l ड्रग्स की यह खेप ट्रेन नंबर 15053 लखनऊ -छपरा, एक्सप्रेस से भेजी गई थी इसे यूपी में खपाने की तैयारी थी l 
 
लखनऊ जीआरपी थाने के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार से 5 पैकेट ऑक्सीटोसिन निकली है इसी के बाद जीआरपी ने चेकिंग शुरू किया इस दौरान एक संदिग्ध पार्सल मिला जिसे कोई लेने भी नहीं आया था l मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है छपरा से यह पार्सल संतोष सिंह तेलपा द्वारा राम लोटन के नाम से एसटीएन रोड लखनऊ जंक्शन भेजा गया था lऑन पेपर डिलीवरी हो चुकी है, लेकिन इसे कोई रिसीव नहीं करने आया पार्सल छपरा के पत्ते से आया है 15 नवंबर को यह पार्सल लखनऊ पहुंचा था l 
 
24 घंटे बाद भी माल गोदाम में ही पड़ा रहा रिसीव नहीं होने के कारण जब शक हुआ तब पार्सल आईडी चेक करने पर पता चला कि यह डिलीवरी राम लोटन निवासी लहरपुर सीतापुर की है हालांकि आईडी फेक लग रही है lऔषधि विभाग ने मौके पर ही पार्सल से दो सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया है l बाकी खेप की सील कर सुरक्षित रखा गया है l पकड़ी गई ऑक्सीटोसिन की कीमत 17.82 रुपए प्रति एम एल है ऐसे में माना जा रहा है कि 1087200 एम एल ऑक्सीटोसिन बरामद की गई है l इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 93 लाख 73 हजार 904 रुपए है l इसे सिर्फ सिंगल यूनिट के रूप में बेचा जाता है इसका सैंपल भी औषधि नियंत्रण विभाग ने ले लिया है l इसमें बड़े गिरोह के शामिल होने की बात सामने आ रही है l फिलहाल पुलिस जांच कर रही है l

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार