प्रधान के बेटे की हत्या कर शव कुए में फेंका
कौशांबी जिले में प्रधान के बेटे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। रात में घर वापस नहीं आने पर बेटे को खोजने निकले परिजनों को सुबह में कुएं में शव मिला तो हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पुलिस तफ़्तीश में जुड़ गई है। हत्या के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।
करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव की प्रधान प्रधान ननकी देवी का 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बीती रात खाना पीना खाकर घर से बाहर निकाला तो वापस नहीं लौटा। परिजन सुबह उसकी खोजबीन को निकले तो एक गांव के बाहर कुएं में उसकी रक्त रंजित लाश मिली। शो को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी पहले धारदार हथियार से कहीं दूसरी जगह पर हत्या की गई और बाद में शव को ठिकाने लगाने की नीयत से सुनसान इलाके में पड़ने वाले कुएं में फेंक दिया गया। शव का पता किसी को ना चल सके इसके लिए बदमाशों ने ऊपर से कुएं में कवाल फेंक दिया था। कुएं के बाहर शराब की बोतल और पुआल पड़ा था, आशंका के चलते परिजनों ने कुएं में पड़ा पुआल हटा कर देखा तो बेटे का शव दिखाई दिया। इसके बाद हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या करने के पीछे क्या कारण था, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। शरीर पर नीचे का अंतिम वस्त्र भी नहीं था इसलिए आशंका लगाई जा रही है कि आशनाई के चलते हत्या को अंजाम दिया गया होगा। बरहाल मौके वारदात पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का जल्द अनावरण करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प