सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Gujarat: अमित शाह ने अहमदाबाद में 15 मेगावाट के बिजली संयंत्र का किया उद्घाटन, 375 करोड़ की लागत से बना है यह संयंत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पन्द्रह मेगावाट के बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया जिसकी निर्माण लागत 375 करोड़ रुपए है।

Ankur Pratap
  • Nov 1 2024 5:43PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पन्द्रह मेगावाट के बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया जिसकी निर्माण लागत 375 करोड़ रुपए है। इस संयंत्र में कचरे से बिजली बनाई जाएगी। यह संयंत्र अहमदाबाद के पिपलाज गांव में स्थित है।

कैसे काम करेगा यह संयंत्र?

यह प्लांट रिवर्स ग्रेट फायरिंग का इस्तेमाल करके कचरे को जलाकर वाष्प उत्पन्न करेगा। जिसके बाद वाष्प का इस्तेमाल बिजली पैदा करने के लिए किया जाएगा। इसकी ग्रिड में आपूर्ति की जाएगी। इस सुविधा से शहर में काफी प्रदूषण कम होगा।

इस अवसर पर कौन-कौन रहे मौजूद?

प्लांट के उद्घाटन पर अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल मौजूद रहे। गृह मंत्री ने प्लांट का दौरा करके अधिकारियों से संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। गुजरात सरकार के मुताबिक इस संयंत्र से जहां एक तरफ बिजली का उत्पादन होगा, वहीं दूसरी तरफ शहर को साफ रखने और प्रदूषण को कम करने में भी सहायता मिलेगी। इस संयंत्र में रोज शहर के एक हजार मीट्रिक टन कचरे का इस्तेमाल करके बिजली बनाई जाएगी।

अहमदाबाद का नगर निगम प्रतिदिन शहर से हजारों मीट्रिक टन कचरा बाहर निकालता है। कचरे के ढ़ेर को निपटाने के लिए ही नगर निगम ने यह कदम उठाया है।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार