केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए कहा है कि, लगता है मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी के विरोधी हैं और इसी की वजह से वह अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि, मैं खरगे साहब को कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी अभी 100 साल जीवित रहेंगे और तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जनता के दिल से जुड़े हुए हैं और जनता भी उन्हें दिलो जान से प्यार करती है. इसलिए लगता है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का सपना सपना ही रह जाएगा.
बता दें कि गिरिराज सिंह की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह जल्दी मरने वाले नहीं है. वे तब तक जिंदा रहेंगे जब तक पीएम मोदी को सत्ता से नहीं हटा देते.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी जैसे नेता अपना गोत्र बताते फिर रहे हैं. आज उन्हें हिंदू और ब्राह्मण नजर आ रहा है. यह लोग वोट की राजनीति करने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि, सिर्फ वोट के लिए कभी हिंदू बन जाते हैं, तो कभी कुछ और. अभी हाल ही में रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्राह्मणों के विरोधी हैं और ब्राह्मणों की हत्या कर वह राजनीति कर रहे हैं.