सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

MP: मोहन यादव सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, रामनिवास रावत ने लिया शपथ

मोहन यादव की कैबिनेट का आज सुबह विस्तार हुआ है। रामनिवास रावत ने कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए थे। ऐसे में आज उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले लिया है।

Rashmi Singh
  • Jul 8 2024 1:13PM

मध्य प्रदेश में आज यानी सोमवार को मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हुआ है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में ओबीसी समुदाय के बड़े नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। राम निवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से विधायक है और उन्हें ओबीसी समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है। 
बता दें कि, 30 अप्रैल को एक जनसभा में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी। 

कौन है रामनिवास रावत ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार विधायक रह चुके है। इसके अलावा रावत दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है। बता दें कि, रामनिवास रावत को ओबीसी समुदाय के तरफ से बड़ा चेहरा माना जाता है। साथ ही वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके है। कांग्रेस को छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। 

क्या है कांग्रेस से नाराजगी की वजह ?

रामनिवास रावत के वरिष्ठ नेता है, कांग्रेस ने उनकी नाराजगी की वजह आलाकमान द्वारा लगातार उनकी अनदेखी बताई जा रही है। उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया गया। सूत्रों की मानें तो ये भी उनकी नाराजगी की एक अहम वजह रही  है। इसके अलावा जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी, तब भी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया था। इसके बाद रावत ने 30 अप्रैल 2024 को एक जनसभा में सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी। 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार