सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Vande Bharat: PM मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे।

Rashmi Singh
  • Aug 31 2024 9:34AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 अगस्त को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें मेरठ सिटी-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे मेरठ क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। 

बता दें कि, इस समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के तरफ से किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर कहा गया कि, "पीएम नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। उद्घाटन समारोह में कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल के साथ और गणमान्य लोग भी रहेंगे।"

सुप्रीम कोर्ट ने दी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पांच कार्य सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें जिला न्यायपालिका से जुड़े विषयों जैसे कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन, सभी के लिए समावेशी न्यायालय, न्यायिक सुरक्षा और न्यायिक कल्याण, मामला प्रबंधन और न्यायिक प्रशिक्षण पर विचार-विमर्श और चर्चा की जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत के अटॉर्नी जनरल, सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय बार काउंसिल के अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे। SC के मुताबिक, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 सितंबर को समापन भाषण देंगी और सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का उद्घाटन भी करेंगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला न्यायपालिका के 800 से अधिक प्रतिभागी इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेंगे। न्यायिक सुरक्षा और न्यायिक कल्याण पर भी न्यायाधीशों की सुरक्षा चिंताओं और कई कल्याणकारी पहलों को दूर करने के लिए चर्चा की जाएगी। आयोजन के दूसरे दिन ‘केस मैनेजमेंट’ पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें मामलों से कुशलतापूर्वक निपटने और लंबित मामलों में कमी के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।"

तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को सौगात देंगे। इस बात की जानकारी खुद PMO ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है। PMO के मुताबिक, पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों की रुट की बात करे तो ये वंदे भारत ट्रेन तीन मार्गों - मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल की चलेगी। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों का वर्तमान में दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटा बचाएगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन यात्रा को दो घंटे से अधिक समय में और लगभग 90 मिनट बचाकर पूरा करेंगी। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार