सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'चंपाई के जाने से झारखंड विधानसभा चुनाव में खासकर कोल्हान में कोई नुकसान नहीं होगा...' , मंत्री बनने के बाद बोले रामदास सोरेन, जीत का भी कर दिया दावा

रामदास सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी हम लोग सभी 14 सीटें कोल्हान में जीतेंगे और राज्य में ज्यादातर आदिवासी सीट भी हम जीतेंगे. चंपाई के बीजेपी में जाने से हमलोगों को फायदा होगा.

Geeta
  • Aug 31 2024 7:44AM
झारखंड में मचे सियासी भूचाल के बाद रांची में चंपाई सोरेन की जगह मंत्री पद की शपथ रामदास सोरेन ने ली है. वहीं शपथ लेने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन हेमंत सोरेन को धन्यवाद देता हूं कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 

 

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कार्य करूंगा. चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इससे जेएमएम को झारखंड विधानसभा चुनाव में खासकर कोल्हान में कोई नुकसान नहीं होगा. उनके साथ एक भी विधायक एक भी पदाधिकारी नहीं है.

रामदास सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी हम लोग सभी 14 सीटें कोल्हान में जीतेंगे और राज्य में ज्यादातर आदिवासी सीट भी हम जीतेंगे. चंपाई के बीजेपी में जाने से हमलोगों को फायदा होगा.  

 

रामदास सोरेन ने कहा कि कोल्हाण में हम लोगों का सांसद हैं जेएमएम की जोबा मांझी, दीपक बीरुआ वहां से हमारी पार्टी के हैं. सरकार में मंत्री हैं, अब मैं भी मंत्री बन गया. वहां के आदिवासी देख रहे हैं. हेमंत ने उनके लिए कितना काम किया.

चंपाई के साथ बीजेपी में उनके भी जाने की अटकलें थी, लेकिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, झारखंड मुक्ति मोर्चा से मधु कोड़ा, अर्जुन मुंडा, सीता सोरेन और अब चंपाई को भी बीजेपी यही बोलकर ले गई कि आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे.
 
उन लोगों का बीजेपी में क्या हाल आज है देख लीजिए. मेरे बारे में अफवाह उड़ा गई कि मैं भी चंपाई के साथ बीजेपी में जा रहा हूं. मैं कभी भी बीजेपी के संपर्क में नहीं था. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार