सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, श्रीनगर के SSP सहित 7 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

हंदवाड़ा के एसपी दाऊद अयूब को एसएसपी सीआईडी (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है.

Geeta
  • Aug 31 2024 12:13PM
जम्मू कश्मीर सरकार ने चुनाव आयोग के रिकमेंडेशन के अनुसार प्रशासनिक फेरबदल किया है. जानकारी के मुताबिक, दो आईपीएस अधिकारियों सहित सात पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
 
प्रमुख सचिव गृह चंद्राकर भारती द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को श्रीनगर, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया. 

 

आदेश के मुताबिक, जेकेपीएस अधिकारी इम्तियाज हुसैन मीर को एसएसपी श्रीनगर, मोहम्मद जैद को एसएसपी बारामुल्ला, गुलाम जिलानी वानी को एसएसपी कुपवाड़ा और इफरोज अहमद को एसपी हंदवाड़ा नियुक्त किया गया है. आईपीएस अधिकारी गुरिंदरपाल सिंह और शोभित सक्सेना को बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों के एसएसपी के पद से हटाकर प्रभारी निदेशक पुलिस दूरसंचार और एसएसपी सीआईडी बनाया गया है.

 

आदेश में आगे कहा गया कि हंदवाड़ा के एसपी दाऊद अयूब को एसएसपी सीआईडी (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को भेजे गए एक प्रेस रिलीज में आयोग ने मोहम्मद जैद को एसएसपी बारामुल्ला, गुलाम जिलानी वानी को एसएसपी कुपवाड़ा, इफरोज अहमद को एसपी हंदवाड़ा और इम्तियाज हुसैन मीर को एसएसपी श्रीनगर के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी.

आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को श्रीनगर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में एसपी और एसएसपी के पदों के लिए आईपीएस अधिकारियों का पैनल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार