इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
सरकार की मंशानुरूप व मुख्य सचिव के निर्देशन के क्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास /राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रसाशन राधेश्याम,सयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, मंडल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने विभागीय अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों में अपने-अपने विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर एवं बिना शिथिलता के सुनिश्चित करें, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम ई०सी०सी के अंतर्गत प्री-स्कूल किट की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि फर्म द्वारा 15 दिवस के अंदर आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री स्कूल किट की आपूर्ति करा दी जाये। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सखी निवास के अंतर्गत जनपद लखनऊ में प्रस्तावित श्रमजीवी महिला छात्रावास हेतु भूमि चिन्हांकन का कार्य कराकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान के अंतर्गत आवेदन हेतु लाभार्थी एवं संस्थाये लाभार्थी के आवेदन जिला उद्योग कार्यालय में पूर्ण करवा रही है। इस योजना का लक्ष्य लखनऊ में 3500 है। मंडलायुक्त ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने गौ आश्रय स्थलों पर गौ वंशो को ठंड से बचाव का प्रबंधन त्रिपाल लगाकर ,आलाव व जूट के बोरे आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरे चारे और भूसे की व्यवस्था शतप्रतिशत गौशालाओं पर सुनिश्चित करते रहे। कोहरे के दृष्टिगत गौवश/ छुट्टा जानवर सड़कों पर घूमते न दिखे। प्रधानमंत्री आवास योजना का नवीन सर्वे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। पात्र लाभार्थियों की सूची भी प्रकाशित कराते रहे। लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे का कार्य 96.22% पूर्ण करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहने पाए।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश से लाभार्थियों को इस योजना के तहत अधिकतम ऋण स्वीकृत करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समयावधि के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मंडल के समस्त संबंधितअधिकारी अपने-अपने जनपदों में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष ऋण स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर करते रहें। गौशालो में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही नियमित रूप से संबंधित अधिकारी निरीक्षण करते रहे।