देश में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। अब महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर से एक लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इरफान शेख ने हिंदू महिला नर्स को प्रेम जाल में फंसाया। जिसका नाम मोनिका बताया जा रहा है। वहीं इरफान हिंदू महिला दी दर्दनाक हत्या कर दी। अब इरफान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि जिहादी शेख इरफान शेख पाशा ने हिंदू महिला नर्स को लव जिहाद के षड्यंत्र में फंसा कर कर दी दर्दनाक हत्या और खुद के खेत में बने एक कमरे में उसके गाडं दिया शव आरोपी जिंदगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जालना की रेवासी एक हिंदू महिला नर्स मोनिका छत्रपति संभाजी नगर के नगर निगम के आयुष्मान अस्पताल में नोकरी करती थी नौकरी के चलते वह हर दिन जालना से बस द्वारा संभाजी नगर पहुंचती थी और अपनी स्कूटी जालना की बस स्टैंड में पार्किंग करती थी।
जालना के बस स्टैंड पार्किंग का काम देखने वाला जिहादी शेख इरफान शेख पाशा ने इस हिंदू महिला नर्स को पहले तो लव जिहाद के षड्यंत्र में फसाया फिर पिछले एक वर्ष से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया और फिर उसकी हत्या करके जिहादी शेख इरफान शेख पाशा ने लातूर रेलवे स्टेशन के पास अपने खुद के खेत में बने एक कमरे में शव को गाड़ दिया।
बता दें की 6 फरवरी को जालना से संभाजी नगर ड्यूटी पर गई हिंदू नर्स मोनिका देर रात तक जलाना नही पहुंची तब उसकी मां ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज की, पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी शेख इरफान शेख पाशा मोनिका को अपने खेत में ले गया था,, पुलिस ने आरोपी जिहादी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यह चौकादेने वाला मामला आया सामने। जिहादी ने इस हिंदू नर्स महिला की हत्या कर अपने ही खेत के एक कमरे में दफना दिया था सव, जालना पुलिस ने आरोपी जीहादी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच पुलिस कर रही है।