सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, संगम में लोग कर रहे हैं पावन स्नान

महाकुंभ का आज 42वां दिन है। मेले की समाप्ति में आज से चार दिन शेष रह गये हैं।

Deepika Gupta
  • Feb 23 2025 9:15AM

महाकुंभ का आज 42वां दिन है। मेले की समाप्ति में आज से चार दिन शेष रह गये हैं और आखिरी दिन 26 को महाशिवरात्रि का बड़ा स्नान है इसलिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लोग संगम में पावन स्नान कर रहे हैं। डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ पार हो गया है। 

बता दें कि प्रयागराज के संगम तट पर इस समय एक अद्भुत धार्मिक आस्था का माहौल है, जहाँ लोग गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए दूर-दूर से आए हैं। महाकुंभ के पहले शाही स्नान का आयोजन किया गया, और इस दौरान लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों के जल में स्नान करने के लिए जुटे हुए थे।

महाकुंभ एक ऐसी धार्मिक घटना है, जो हर 12 साल में होती है और इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालु अपनी आस्था और पुण्य अर्जन के लिए संगम में स्नान करते हैं। महाकुंभ के महत्व को समझते हुए सरकार और प्रशासन ने इस बार सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं को लेकर कड़ी तैयारियां की हैं।

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने विशाल जलाशयों, स्नान घाटों और शरण स्थलों की व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। साथ ही, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्वयंसेवक पूरे मेला क्षेत्र में तैनात हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

महाकुंभ में श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान, कथा-कीर्तन और साधु संतों के साथ भव्य संप्रदायिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, यहां पर लगे मेलों और प्रदर्शनी में भी लोग आनंदित हो रहे हैं। इस बार महाकुंभ का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार