130 वर्ष पुराने मंदिर - वर्षों पुरानी मस्जिद को बिना विवाद हटाने में कारगर हुआ सीतापुर प्रशासन ।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व सीतापुर पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से हटे वर्षों पुराने मंदिर - मस्जिद।
यूपी के जनपद सीतापुर में एक ऐसा प्रकरण सामने आया है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन की सूझबूझ की सराहना हो रही है।जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के निर्माण के अंतर्गत बाधा बन रहे 130 वर्ष पुराने मंदिर और कई वर्षों पुराने मस्जिद बीच में आ रहे थे,जिसके कारण राजमार्ग निर्माण में रुकावट आ रही थी। यह दोनों धार्मिक स्थल सिधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थिति है, मौके पर माहौल में तनाव की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से शांतिपूर्वक ढंग से दोनों ही धार्मिक स्थलों को निर्माण मार्ग से हटाया जा सका।निर्माण तथा विकास कार्य हेतु प्रशासन के द्वारा दोनों ही समाज के लोगों के साथ बैठक कर इसका हल निकाला गया, जिसमें मार्ग से धार्मिक स्थल को हटाने में दोनों ही समाज ने प्रशासन का साथ दिया और विकास कार्य में जनता के साथ, सहयोग तथा सहमति से मार्ग में आ रहे वर्ष 130 पुराने मंदिर और वर्षों पुराने मस्जिद को हटाया गया,साथ ही दोनों समाज ने अपने अपने धार्मिक स्थल को दूसरे स्थान पर उन्हें शिफ्ट करने पर सहमति जताई।
प्रशासन के साथ साथ दोनों समाज ने विकास कार्य हेतु अपने धार्मिक स्थलों को हटाकर सूझबूझ का परिचय दिया जिसके कारण शांति व्यवस्था बनी हुई है और इसकी सराहना हो रही है।इस पूरे मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने दी जानकारी।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प