सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

शिवराज सिंह ने विपक्ष की लगाई जमकर क्लास , बोले- 'UPA ने स्वामीनाथन के MSP पर सुझाव को मानने से कर दिया था इनकार...'

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 'यूपीए सरकार ने स्वामीनाथन द्वारा MSP पर दिए गए सुझाव को खारिज कर दिया था।'

Rashmi Singh
  • Jul 27 2024 2:42PM

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस और यूपीए की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, यूपीए सरकार ने स्वामीनाथन के द्वारा MSP पर दिए गए सुझाव को यूपीए सरकार ने मानने से इंकार कर दिया था। शिवराज सिंह ने कैबिनेट नोट दिखाते हुए कहा, स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट में ये कहा गया कि लागत पर 50% मुनाफा देकर समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए, लेकिन यूपीए सरकार ने इसे खारिज किया। 

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि, अभी संसद सत्र चल रहा है। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में सवाल पूछा था कि, किया इस चालू सत्र में केंद्र सरकार एमएसपी को कानूनी गारंटी प्रदान करने के लिए कानून लाएगा।  इस पर जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने सभी संसद सदस्यों से कहा कि, सरकार एमएसपी को लेकर अभी एक समिति की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, जल्दी ही हम कुछ फैसला लेंगे पर पहले सरकार को इस मामले पर विचार तो मिल जाए। 

शिवराज ने आगे कहा कि, किसानों के नाम पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। स्वामीनाथन समिति ने लागत पर 50% मुनाफा देकर समर्थन मूल्य की सिफारिश की, लेकिन यूपीए सरकार ने इसे खारिज किया। उन्होंने काह कि, समिति का गठन विशिष्ठ उद्देश्यों के साथ किया गया था। इसका उद्देश्य किसानों के लिए एमएसपी तय करना है। 
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने में और किसानों की आमदनी दोगुनी करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम दिन-रात काम करेंगे। हमने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और आगे भी लेते रहेंगे।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार