सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

‘बीजेपी को 370 पार और NDA को 400 पार सीटें’, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी

पीके ने कहा कि, बीजेपी को 2019 में 303 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार भी उन्हें इसके आसपास ही सीट मिलेंगी. वो कह रहे हैं कि बीजेपी को 370 पार और NDA को 400 पार सीटें आएंगी, ऐसा नहीं होने वाला है.

Geeta
  • May 22 2024 12:36AM
लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है. अब सिर्फ 114 सीटों पर मतदान होना है. वहीं इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 

 

दरअसल, प्रशांत किशोर ने एक निजी मीडिया संस्थान में इंटरव्यू देते हुए बड़ा दावा किया. पीके ने कहा कि, बीजेपी को 2019 में 303 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार भी उन्हें इसके आसपास ही सीट मिलेंगी. वो कह रहे हैं कि बीजेपी को 370 पार और NDA को 400 पार सीटें आएंगी, ऐसा नहीं होने वाला है. उन्हें 270 से कम नहीं और 370 तो बिल्कुल नहीं मिलने वाली.

 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर बात की जाए तो साल 2019 के नतीजों की तो बीजेपी को 303 में से सिर्फ 250 सीटें नॉर्थ और वेस्ट से मिली हैं. इस बार ये देखना होगा कि क्या बीजेपी को 50 सीटों पर हार मिलेगी? इस बार ईस्ट और साउथ में बीजेपी के वोट शेयर में इजाफा हो सकता है. बंगाल, ओडिशा, असम, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 15 से 20 सीटें बीजेपी की बढ़ रही है.

 

प्रशांत किशोर ने बताया कि 2019 के चुनावों में भाजपा ने अपनी 303 सीटें कहां हासिल कीं. उन 303 सीटों में से 250 उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों से आईं. ऐसे में मुख्य सवाल यह है कि क्या भाजपा को इन क्षेत्रों में जरूरी नुकसान (50 या अधिक सीटें) का सामना करना पड़ रहा है? वर्तमान में पूर्व और दक्षिण क्षेत्र में, भाजपा के पास लोकसभा में लगभग 50 सीटें हैं. इसलिए माना जा रहा है कि पूर्व और दक्षिण क्षेत्रों में भाजपा की हिस्सेदारी 15-20 सीटों पर बढ़ने की उम्मीद है, जबकि पार्टी को उत्तर और पश्चिम में कोई खासा नुकसान नहीं हो रहा है.

 

इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्ष यह मानकर चृल रहा है कि वे महाराष्ट्र में 20 से 25 सीटें जीतेंगे. ऐसे में अगर विपक्ष 25 सीटें जीत भी जाता है तो भी भाजपा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान में महाराष्ट्र में भाजपा की 48 में से सिर्फ 23 सीटें ही हैं. ऐसे में विपक्ष की बढ़ोतरी से भी भाजपा को कोई नुकसान नहीं है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार