सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले, “संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना और लोगों को उपदेश देना अब एक शगल बनता जा रहा है”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना और लोगों को उपदेश देना अब एक शगल बनता जा रहा है।

Ankur Pratap
  • Nov 9 2024 6:46PM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना और लोगों को उपदेश देना अब एक शगल बनता जा रहा है। इस प्रकार के कार्यों से देश में अराजकता फैल सकती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम इस चीज को अलविदा कहें।

जगदीप धनखड़ ने क्या कहा?

धनखड़ ने कहा कि यहां तक कि जो लोग राजनीति की दृष्टि से भी संविधान के लिए महत्वपूर्ण हैं, वह भी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने और लोगों को उपदेश देने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अत्यंत संयम के साथ यह भी कहना चाहता हूं कि अब वक्त आ गया है कि हमारे अभिजात वर्ग को अपने कर्तव्यों का एहसास हो। मैं उनसे अपील करता हूं कि आप राष्ट्रीयता के जोश से प्रेरित हों।

भूतपूर्व छात्रों की भी अहम भूमिका होती है

जगदीप धनखड़ ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में भूतपूर्व छात्रों की भी अहम भूमिका होती है। संस्थान के पुराने छात्र कई तरह से उसकी धुरी होते है। मैं उनसे भूतपूर्व छात्रों के संघों के लिए सक्रिय रुप से योगदान देने का अनुरोध करता हूं। उपराष्ट्रपति ने एक भूतपूर्व छात्रों का फंड बनाने की भी सिफारिश की ताकि यह फंड शिक्षण संस्थाओं के विकास में सहायक हो सके। जगदीप धनखड़ ने कहा कि कई प्रमुख वैश्विक संस्थाएं इस तरह के योगदान की वजह से ही ऊंचाईयों तक पहुंच पाई हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार