सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ के आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चला कर कसा शिकंजा

इस क्रम में पुलिस टीम के साथ मुलाकात करके अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए विचार विमर्श कर योजना बनाई जा रही थी।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Sep 17 2024 2:17PM

इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा की बिक्री, परिवहन व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत कृष्ण कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 12 लखनऊ ,आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई क्षेत्र 3 लखनऊ एवं प्रदीप भारती आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 1, अपने हमराह प्रधान आबकारी सिपाही विजय कुमार, आबकारी सिपाही कुंज बिहारी मिश्रा एवं आबकारी सिपाही उमेश कुमार के साथ अवैध शराब के तस्करी, निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु अपराध निरोधक क्षेत्र में दिनांक 16/9/2024 को देर रात रोड चेकिंग की जा रही  थी। 

इस क्रम में पुलिस टीम के साथ मुलाकात करके अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए विचार विमर्श कर योजना बनाई जा रही थी। उसी समय मुखबिर खास के द्वारा शराब की बिहार के लिए तस्करी की सूचना दी गई। सूचना पर विश्वास करके आबकारी और पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा शहीद पथ पर (औरंगाबाद अंडरपास के पास) मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को पकड़ने हेतु चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर का ट्रक आते देख उसे रोक कर चेक किया गया तो उसमें पंजाब में बिक्री हेतु अनुमन्य Seagram's  Imperial reserve grain whisky ब्रांड की 145 पेटी शराब एवं 50 पेटी भूसी की बोरियां बरामद हुई,  जिसे बिहार प्रांत में बेचने हेतु लखनऊ के रास्ते से बिहार ले जाया जा रहा था। 

ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र आजाद सिंह निवासी जटीपुर थाना सालखना जिला पानीपत हरियाणा को  गिरफ्तार किया गया। छह चक्का ट्रक जिसका नंबर UP 37 AT 5922 है, को कब्जे में लिया गया। अभियुक्त धर्मेंद्र द्वारा बताया गया कि उसे यह ट्रक सोनीपत में प्रदीप दहिया एवं कुलदीप गुलिया द्वारा दिया गया था जिसे उसे बिहार तक ले जाना था। ट्रक के ड्राइवर के केबिन को चेक करने पर गाड़ी के कागजात के साथ-साथ टैक्स इनवॉइस का पेपर भी मिला ,जिस पर भेजने एवं प्राप्त करने वाली फर्म के रूप में कबीरा एंटरप्राइजेज अमृतसर पंजाब एवं सिलीगुड़ी सप्लायर्स वेस्ट बंगाल अंकित है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार