सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्‍ह का किया स्वागत, कहा- बुद्ध ने दोनों देशों को एक दूसरे से जोड़ा

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्‍ह का आज यानी गुरुवार को नई दिल्ली में राष्‍ट्रपति भवन प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया.

Deepika Gupta
  • Aug 1 2024 2:37PM

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्‍ह का आज यानी गुरुवार को नई दिल्ली में राष्‍ट्रपति भवन प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन में वियतनाम के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. चिन्‍ह भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर हैं. उनके साथ कई मंत्रियों, उप मंत्रियों और व्यावसायिक प्रतिनिधियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है. चिन्‍ह ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की.

पीएम मोदी ने कहा मैं प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं. भारत के लोगों की ओर से, मैं हमारे राष्ट्र के एक मूल्यवान मित्र, महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत और वियतनाम के बीच रणनीतिक साझेदारी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी विरासत हमारे द्विपक्षीय संबंधों को प्रेरित करती रहेगी.

300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर बनी सहमति से वियतनाम की मेरीटाइम सिक्योरिटी सशक्त होगी. हमने यह भी तय किया है कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के विषयों पर सहयोग को बल दिया जाएगा. 

इसलिए अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती देने के लिए आज हमने एक नया Plan of Action अपनाया है. डिफेन्स और सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग के लिए नए कदम उठाये हैं.‘नया-चांग’ में बने Army Software Park का आज उद्घाटन किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बौद्ध धर्म हमारी साझा विरासत है, जिसने दोनों देशों के लोगों को आध्यात्मिक स्तर पर एक दूसरे से जोड़ा है. हम भारत में बौद्ध सर्किट में वियतनाम के लोगों को आमंत्रित करते हैं और चाहते हैं कि नालंदा विश्व-विद्यालय का लाभ वियतनाम के युवा भी उठाएं. 

पिछले दशक की उपलब्धियों को देखते हुए आज की हमारी चर्चा में हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक रूप से चर्चा की और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की ओर कई कदम उठाए. हम मानते हैं कि विकसित भारत 2047 और वियतनाम के विजन 2045 के कारण दोनों देशों में विकास ने गति पकड़ी है. इससे आपसी सहयोग के बहुत से नए क्षेत्र खुल रहे हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार