सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कौशांबी: खनन माफियाओं पर चला खनन विभाग का हंटर

कौशांबी: मौरंग कारोबारी को 4,74,68,708 रुपये का वसूली नोटिस:कार्रवाई की जद मे आए बीजेपी विधायक मऊ के भाई व एक अन्य कारोबारी,अवैध परिवहन मे लिप्त एक दर्जन वाहनों के परमिट निरस्त करने की संस्तुति

अरविंद तिवारी
  • Jul 27 2024 1:32PM
कौशांबी के यमुना नदी मे खनन का कारोबार करने वाले 2 पट्टा धारक के खिलाफ खनन विभाग ने वसूली की नोटिस जारी की है। कार्यवाही की जद मे आने वाले कारोबारियों मे एक भाजपा विधायक के भाई भी शामिल है। जो लंबे समय से खनन करने के बाद भी विभाग के बकाया का भुगतान नहीं कर रहे है। इसके अलावा खान अफसर ने अभी तक एक दर्जन वाहनों को अवैध परिवहन मे लिप्त होने पर परमिट निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग से की है। 

जनपद के मुख्य राजस्व का स्रोत यमुना नदी के तराई क्षेत्र मे होने वाला मौरंग का खनन कारोबार है। राज्य सरकार को जिले के करीब 10 अरब से अधिक का राजस्व भेजा जाता है। खान विभाग प्रतिवर्ष खान के पट्टे आवंटित कर मौरंग कारोबारियों से राजस्व की वसूली करती है। खान विभाग ने इस वर्ष 9 यमुना नदी के घाट संचालित कराये। जिसमें एक घाट का आवंटन फर्म के जरिये 13 करोड़ से अधिक का भुगतान एग्रीमेंट पर किया गया। 

खान अधिकारी अजीत कुमार पाण्डेय ने बताया, 9 मोरंग घाट मे अधिकतर कारोबारियों ने राजस्व की किस्त का भुगतान कर दिया है। लेकिन एक पूर्व कारोबारी फर्म प्राइम विजन ऐगवा (बीजेपी विधायक मऊ के भाई विकास चन्द्र दिवेदी उर्फ पिंटू महाराज) व अमन ब्रिक फील्ड प्रा॰लि॰ (जावेद सिद्दीकी) के खिलाफ राजस्व वसूली का नोटिस जारी किया गया है। प्राइम विजन पर 4,35,62,070 व अमन ब्रिक फील्ड पर 39,06,638 रुपये की नोटिस भेजी गई है। ये फर्म लंबे समय से राजस्व के धन को लंबे समय से नहीं जमा नहीं कर रहे थे। 

अवैध परिवहन के कारोबार मे लिप्त 2 दिन पहले 13 वाहन एवं शनिवार को 9 अन्य वाहनो को ओवरलोड मे लिप्त पाया गया। जिनके विरुद्ध खान विभाग ने परिवहन विभाग को लिस्ट जारी कर वाहनो के परमिट को निरस्त करने की संस्तुति की गई है। इन वाहनो को ब्लैक लिस्ट की सूची मे भी डाला जाएगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार